पटना , दिसंबर 21 -- बिहार की राजधानी पटना के विद्यापति भवन में नारी सशक्तिकरण से जुड़ी संस्था "अनुपम मुहिमक अनुपम डेग" के तत्वावधान में "वैदेही सम्मान समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम" का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी भी शामिल हुए।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री सरावगी ने कलाकारों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सार्थक परिणाम के लिए समयबद्ध कार्यान्वयन जरूरी है। इससे न केवल कलाकारों में दक्षता आएगी बल्कि समय के अनुसार उनकी कलाओं में निखार आएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से सकारात्मक कार्य वातावरण और 'लिविंग टुगेदर' की भावना विकसित होती है, जो किसी भी क्षेत्र में 'टीम वर्क' के लिए जरूरी है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री सरावगी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से स्थानीय कलाकारों में छिपी हुई प्रतिभा निखरती है। कलाकारों को मंच के माध्यम से आगे बढ़ने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी छात्र-छात्राओं को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित