बैतूल , अक्टूबर 11 -- मध्यप्रदेश में बैतूल जिले के सारनी थाना क्षेत्र अंतर्गत पाथाखेड़ा स्थित वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) के एरिया अस्पताल में शनिवार दोपहर अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि जिस कमरे में आग लगी, वहां कोई मरीज भर्ती नहीं था, जिससे बड़ी जनहानि टल गई।

अस्पताल प्रबंधन ने तत्काल घटना की सूचना म.प्र. पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड सारनी के अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलते ही अग्निशमन दल मौके पर पहुँचा। जहाँ टीम ने पाया कि मेल वार्ड के एक बेड में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी, जो पास के बेड तक फैलने लगी थी। अग्निशमन कर्मियों ने दरवाजा तोड़कर प्राथमिक अग्निशमन यंत्रों और होज़ लाइन का उपयोग करते हुए करीब एक घंटे 15 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

इस कार्रवाई में अग्निशमन अधिकारी जगदीश शेंडे, लीडिंग फायरमैन राहुल सालोडे, रोधिश नागवंशी और अग्निशमन सहायक (तकनीकी) अजय डांगी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। सभी सदस्य सुरक्षित रूप से लौट आए।

अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, घटना के समय मेल वार्ड में 5 और फीमेल वार्ड में 11 मरीज भर्ती थे। आग लगते ही स्टाफ ने सभी मरीजों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। ओपीडी में मौजूद लोगों को भी तत्काल बाहर निकाला गया।

वेकोलि और अस्पताल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और आग लगने के कारणों की जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण इलेक्ट्रिकल शॉर्ट सर्किट पाया गया है। दमकल टीम की तत्परता से एक बड़ी दुर्घटना और संभावित जनहानि टल गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित