चटगांव (बंगलादेश) , अक्टूबर 31 -- रोमारियो शेफर्ड (तीन विकेट) के बाद अकीम ऑगस्टे (50) और रोस्टन चेज (50) के अर्धशतकों की बदौलत वेस्टइंडीज ने तीसरे टी-20 मैच में बंगलादेश को पांच विकेट से हरा दिया। इसी के साथ वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की श्रृंखला 3-0 से अपने नाम कर ली।
इससे पहले बंगलादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बंगलादेश ने तंजिद हसन (89) की अर्धशतकीय पारी और सैफ हसन (23) के योगदान से निर्धारित 20 ओवरों में 151 का स्कोर बनाया। बंगलादेश की टीम एक समय 15वें ओवर में 107/2 के स्कोर पर थी लेकिन वेस्टइंडीज के गेंदबाजी आक्रमण के आगे उन्होंने आखिरी 5.3 ओवरों में 44 रन पर आठ विकेट गंवा दिए, जिसमें शेफर्ड की दो ओवरों में लिये गये तीन विकेट भी शामिल है।
वेस्टइंडीज के लिए रोमारियो शेफर्ड ने तीन विकेट लिये। जेसन होल्डर और खारी पियरे को दो-दो विकेट मिले।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित