, Nov. 1 -- वॉशिंगटन, 01 नवंबर ( आ) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि उन्होंने अभी तक यह निर्णय नहीं लिया है कि संयुक्त राज्य अमेरिका, वेनज़ुएला पर ज़मीनी हमले करेगा या नहीं।
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति का यह बयान उन मीडिया रिपोर्टों के विपरीत है जिनमें कहा गया था कि अमेरिका जल्द ही दक्षिण अमेरिकी देश के सैन्य ठिकानों पर हमले कर सकता है। एयर फ़ोर्स वन में सवार होते समय पत्रकारों से बातचीत में ट्रम्प ने कहा, "नहीं, यह सच नहीं है।" उनसे पूछा गया था कि क्या उन्होंने हमले का निर्णय ले लिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित