ब्रिसबेन , अक्टूबर 01 -- वेदांत त्रिवेदी (140) और वैभव सूर्यवंशी (113) की शानदार शतकीय पारियों की बदौलत पर भारत की अंडर-19 टीम ने पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन बड़ी बढ़त के साथ ऑस्ट्रेलिया के दूसरी पारी में आठ रन पर एक विकेट झटककर मैच पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली है।
आज सुबह सत्र के बल्लेबाजी करने उतरी भारत की अंडर-19 टीम के लिए वैभव सूर्यवंशी और कप्तान आयुष म्हात्रे की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़े। पांचवें ओवर में हेडन शिलर ने आयुष म्हात्रे (21) को आउटकर भारत को पहला झटका दिया। भारत का दूसरा विकेट विहान मल्होत्रा (छह) के रूप में गिरा।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आये वेदांत त्रिवेदी ने वैभव सूर्यवंशी के साथ तीसरे विकेट के लिए 152 रन जोड़ कर बड़े स्कोर की नींव रखी। 33वें ओवर में हेडन शिलर ने वैभव सूर्यवंशी को आउटकर ऑस्ट्रेलिया को तीसरी सफलता दिलाई। वैभव सूर्यवंशी ने 86 गेंदों में आठ छक्के और नौ चौके लगाते हुए 113 रन बनाये। अभिज्ञान कुंडु (26), राहुल कुमार (23) और अम्ब्रिश सात रन बनाकर आउट हुये। 68वें ओवर की पहली गेंद पर आर्यन शर्मा ने दूसरे शतकवीर वेदांत त्रिपाठी को आउटकर पवेलियन भेज दिया। वेदांत त्रिपाठी ने 192 गेंदों में 19 चौकों की मदद से 140 रनों की पारी खेली।
खिलन पटेल ने दो छक्कों और सात चौकों की मदद से 49 रन बनाये। दिन का खेल समाप्त होने से कुछ समय पहले भारतीय पारी 81.3 ओवर में 428 के स्कोर पर सिमट गई। इसी के साथ भारत ने 185 रनों की बड़ी बढ़त ले ली।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित