हरिद्वार , दिसंबर 19 -- उत्तराखंड में हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिला पुलिस का शुक्रवार को वरिष्ठ नागरिकों एवं वृद्धजनों की सुरक्षा, सम्मान एवं कुशलक्षेम को लेकर विशेष अभियान निरंतर जारी है। इसी क्रम में थाना सिडकुल पुलिस ने क्षेत्र स्थित एक वृद्धाश्रम का भ्रमण कर वहां निवासरत वृद्धजनों से भेंट की।

पुलिस टीम द्वारा बीट बुक के अनुसार आवश्यक जानकारी एकत्रित की गई तथा वृद्धाश्रम में रह रहे वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं और जरूरतों के बारे में जानकारी ली गई। इस दौरान पुलिस ने सभी वृद्धजनों से संवाद कर उनका हालचाल जाना और उन्हें किसी भी आपात स्थिति में तत्काल आपातकालीन नंबर 112 अथवा स्थानीय पुलिस से संपर्क करने के संबंध में जागरूक किया।

पुलिस के संवेदनशील, सहयोगात्मक एवं सम्मानजनक व्यवहार से प्रभावित होकर वृद्धजनों ने हरिद्वार पुलिस की इस मानवीय पहल की सराहना की है।

हरिद्वार पुलिस की यह पहल न केवल वरिष्ठ नागरिकों में सुरक्षा की भावना को मजबूत कर रही है, बल्कि समाज में पुलिस की सकारात्मक और संवेदनशील छवि भी प्रस्तुत कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित