श्रीगंगानगर , दिसम्बर 23 -- राजस्थान में पंजाबी और सिख बाहुल्य श्रीगंगानगर जिले में वीर बाल दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
भाजपा के जिला कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक और पूर्व मंत्री सुरेंद्रपालसिंह टीटी ने मंगलवार को यहां पत्रकारों से कहा कि इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य सिखों के दसवें गुरु गोविंदसिंह के चार पुत्रों चार साहिबजादों की बलिदान, शहादत और शौर्य की गाथाओं को आम जनमानस तक पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम मंडल स्तर पर आयोजित किए जाएंगे, जिनमें फिल्मों, वृत्तचित्रों और वाद-विवाद प्रतियोगिताओं के माध्यम से इन ऐतिहासिक घटनाओं को साझा किया जाएगा। श्री टीटी ने कहा कि पूरे देश में शहीदी सप्ताह सात दिनों तक मनाया जाता है, जिसका फोकस चार साहिबजादों की अदम्य साहस और बलिदान की कहानियों पर होता है।
उन्होंने गुरु गोविंदसिंह के पुत्रों-बाबा अजीतसिंह, बाबा जुझारसिंह, बाबा जोरावरसिंह और बाबा फतेहसिंह की शहादत का उल्लेख करते हुए बताया कि इन बालकों ने मुगल शासकों के दबाव के बावजूद अपने धर्म और सिद्धांतों पर अटल रहते हुए प्राणों की आहुति दी। यह इतिहास न केवल सिख समुदाय के लिए बल्कि पूरे राष्ट्र के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
भाजपा के जिलाध्यक्ष शरणपालसिंह ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा घोषित वीर बाल दिवस का मुख्य उद्देश्य चार साहिबजादों के त्याग, समर्पण और बलिदान को हर घर तक पहुंचाना है। उन्होंने समसामयिक मुद्दों का जिक्र करते हुए कहा कि आजकल छोटे-छोटे कारणों से लोग धर्म परिवर्तन कर लेते हैं, लेकिन चार साहिबजादों ने मुस्लिम धर्म अपनाने के दबाव के बावजूद अपनी अटूट श्रद्धा और शौर्य का परिचय दिया। उन्होंने युवाओं से अनुरोध किया कि वे इन गाथाओं से सीख लें और अधिक से अधिक लोगों तक इस प्रकाश पर्व की कहानी पहुंचाएं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित