देहरादून , दिसंबर 21 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आगामी 26 दिसम्बर को गुरु साहिबजादों की स्मृति स्वरूप 'वीर बाल दिवस' को उत्तराखंड में व्यापक जन सहभागिता के साथ मनाएगी। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रदेश महामंत्री दीप्ति भारद्वाज के नेतृत्व में प्रदेश और जिला टोलियों का गठन किया गया है।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने रविवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा और राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा एवं प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट के निर्देशानुसार भाजपा गुरु गोविन्द सिंह जी के पुत्र बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह दोनों के बलिदान की स्मृति में 26 दिसम्बर को "वीर बाल दिवस" व्यापक स्वरूप में मनाएगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए प्रदेशाध्यक्ष, सांसद महेंद्र भट्ट ने एक प्रदेश स्तरीय टीम का गठन किया है। जिसमें प्रदेश संयोजक की जिम्मेदारी महामंत्री दीप्ति रावत और सह संयोजक गुरविंदर सिंह चंडोक और बलजीत सोनी को दी गई है।
श्री चौहान ने बताया कि साहिबजादों के बलिदान की गौरवगाथा और जनजागरण के लिए "वीर बाल दिवस" के अंतर्गत, प्रत्येक जिले पर एक विशेष सभा एवं संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें साहिबजादों के अनुकरणीय साहस एवं बलिदान के बारे में विशेषकर युवाओं को जानकारी दी जाएगी। इसी तरह, विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में साहिबजादों के बलिदान को लेकर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम यथा विचार गोष्ठी, भाषण प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं एवं अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा, सामूहिक रूप से स्थानीय गुरुद्वारा में जाकर शब्द कीर्तन का श्रवण और प्रत्येक जिले में प्रभात फेरी का आयोजन किया जायेगा। सभी कार्यक्रम स्थल पर इस संबंध में प्रदर्शनी लगाकर, साहित्य वितरण भी किया जायेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित