मेहसाणा , अक्टूबर 09 -- गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में शुरू हुई वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस (वीजीआरसी) के पहले दिन गुरूवार को उनके साथ विभिन्न देशों के राजदूतों, अग्रणियों की वन टू वन बैठक आयोजित हुई।
वीजीआरसी की पहली कड़ी आज उत्तर गुजरात के मेहसाणा स्थित गणपत विश्वविद्यालय परिसर में शुरू हुई। इसी श्रृंखला में वियतनाम के राजदूत गुयेन थान हाई ने श्री पटेल के साथ बैठक कर गुजरात-वियतनाम के बीच आपसी सहयोग के क्षेत्रों में सहभागिता पर विचार-विमर्श किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित