नयी दिल्ली , अक्टूबर 21 -- सरकार ने स्पष्ट किया है कि लंदन के स्कूल ऑफ ओरिएंटल एंड अफ्रीकन स्टडीज में हिंदी की स्कॉलर प्रोफेसर फ्रांसेस्का ऑर्सिनी को वीजा शर्तों के उल्लंघन के मामले में ब्लैक लिस्ट होने के कारण वापस भेजा गया है।
सरकार के सूत्रों के अनुसार फ्रांसेस्का ओरसिनी टूरिस्ट वीज़ा पर थीं और वीज़ा शर्तों का उल्लंघन कर रही थीं। वीज़ा शर्तों के उल्लंघन के कारण उन्हें ब्लैक लिस्ट में डाल दिया गया था। यह एक मानक वैश्विक प्रथा है कि अगर कोई व्यक्ति वीज़ा शर्तों का उल्लंघन करता पाया जाता है, तो उसे ब्लैक लिस्ट में डाला जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि प्रोफेसर फ्रांसेस्का ऑर्सिनी को पांच साल का वैध ई-वीजा होने के बावजूद सोमवार रात भारत में आने से रोक दिया गया। रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अधिकारियों ने प्रवेश नहीं करने दिया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित