श्रीगंगानगर , दिसम्बर 23 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ में मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की ओर से बंगलादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में बड़ा रोष मार्च आयोजित किया गया।
यह मार्च तहसील चौराहे से शुरू होकर महाराणा प्रताप चौक तक निकाला गया, जहां प्रदर्शनकारियों ने बंगलादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस का पुतला दहन किया।
मार्च के दौरान विहिप के जिला मंत्री कृष्ण राव ने कहा कि हाल के दिनों में बंगलादेश में हिंदुओं पर अत्याचार की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। उन्होंने विशेष रूप से दीपूचंद्र दास की घटना का जिक्र किया, जहां बिना किसी गलती के उन्हें पहले पीटा गया और फिर जला दिया गया।
विहिप के नगर अध्यक्ष पृथ्वीराज स्वामी ने बताया कि मार्च महाराणा प्रताप चौक पहुंचने पर प्रदर्शनकारियों ने बंगलादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस का पुतला जलाया। इस दौरान बंगलादेश सरकार और यूनुस के खिलाफ तीखे नारे लगाये गये।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित