ढाका , दिसंबर 24 -- विश्व बैंक ने बंगलादेश में कम आय वाले युवाओं एवं सूक्ष्म उद्यमियों के लिए रोजगार, अवसर एवं बेहतर आय सृजित करने में समर्थन देने के लिए 15.075 करोड़ अमेरिकी डॉलर की राशि स्वीकृत की है, जिसमें महिलाओं और जलवायु-संवेदनशील क्षेत्रों में रहने वालों पर विशेष ध्यान दिया गया है।
वाशिंगटन स्थित ऋणदाता ने बुधवार को एक बयान में कहा कि अनौपचारिक क्षेत्र में रोजगार की पुनर्प्राप्ति एवं उन्नति परियोजना (राइज) के लिए अतिरिक्त वित्तपोषण से पूरे बंगलादेश में लगभग 1,76,000 और युवाओं के लिए रोजगार एवं आय के अवसर उत्पन्न होंगे, जो पहले से परियोजना के 2,33,000 लाभार्थियों के अतिरिक्त होंगे।
विश्व बैंक में बंगलादेश और भूटान के लिए कार्यवाहक प्रभाग निदेशक गेल मार्टिन ने कहा, "एक अच्छी नौकरी जीवन, परिवार एवं समुदाय को बदल सकती है। फिर भी, प्रति वर्ष श्रम बाजार में प्रवेश करने वाले कई युवा बांग्लादेशी काम नहीं पा पाते हैं। देश को नौकरी की गुणवत्ता, कौशल की कमी और बेमेल जैसी चुनौतियों का भी सामना करना पड़ता है।"उन्होंने कहा, "यह अतिरिक्त वित्तपोषण कम आय वाले परिवारों के अधिक युवाओं, विशेष रूप से महिलाओं एवं कमजोर समुदायों के लोगों को, बेहतर रोजगार और आजीविका के अवसरों के लिए आवश्यक बाजार-प्रासंगिक कौशल, संसाधन एवं प्रशिक्षण प्राप्त करने में मदद करेगा।"अतिरिक्त वित्तपोषण से रोजगार मेलों का आयोजन करके, संभावित नियोक्ताओं को उम्मीदवारों से जोड़कर और विपणन तथा अनुबंध वार्ता में सहायता करके रोजगार मध्यस्थता के साथ-साथ प्रशिक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा।
परियोजना की टीम लीडर अनेका रहमान ने कहा, "राइज परियोजना ने साबित किया है कि लक्षित समर्थन युवाओं एवं सूक्ष्म उद्यमियों के लिए वास्तविक बदलाव ला सकता है।"इस अतिरिक्त वित्तपोषण के साथ, राइज परियोजना के लिए विश्व बैंक का कुल समर्थन अब 35.075 करोड़ डॉलर हो चुका है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित