नयी दिल्ली, सितंबर 26 -- दो बार के पैरालंपिक भाला फेंक चैंपियन सुमित अंतिल और धावक प्रीति पाल शनिवार से यहां के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शुरू हो रही विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में भारत के 73 सदस्यीय दल की अगुवाई करने वाले बड़े नामों में शामिल हैं। पहले दिन कुल 13 स्पर्धाएं आयोजित होगी। विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के 12वें संस्करण में 104 देशों के दो हजार से अधिक एथलीट 186 पदक स्पर्धाओं '101 पुरुष, 84 महिला और एक मिश्रित' में प्रतिस्पर्धा करेंगे। भाला फेंक एफ 64 वर्ग के गत चैंपियन सुमित अंतिल और दो बार की पैरालंपिक कांस्य पदक विजेता प्रीति पाल के अलावा, भारतीय पैरा-एथलीट प्रवीण कुमार, धर्मबीर नैन और नवदीप भी मेजबान देश को पदक की उम्मीद हैं।

शनिवार को होने वाली स्पर्धाएं इस प्रकार है:- महिलाओं की लंबी कूद टी 37 स्पर्धा सुबह 9:27 बजे, पुरुषों की 5000 मीटर टी11 - सुबह 9:30 बजे, महिलाओं की गोला फेंक एफ 41 - सुबह 10:03 बजे, महिलाओं की भाला फेंक एफ 46 - सुबह 10:22 बजे, महिलाओं की गोला फेंक एफ 36 - सुबह 10:56 बजे, पुरुषों की 100 मीटर टी71 - सुबह 11:10 बजे, महिलाओं की 100 मीटर टी71 - सुबह 11:17 बजे, पुरुषों की लंबी कूद टी11 - शाम 5:15 बजे, महिलाओं की चक्का फेंक एफ53 - शाम 5:25 बजे, पुरुषों की गोला फेंक एफ37 - शाम 5:43 बजे, पुरुषों की ऊंची कूद टी63 - शाम 6:00 बजे, पुरुषों की 100 मीटर टी47 - शाम 7:03 बजे और महिलाओं की 400 मीटर टी20 - शाम 7:15 बजे होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित