वाराणसी , अक्टूबर 28 -- उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मंगलवार को विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर कहा कि चुनाव आयोग द्वारा 12 राज्यों में इस प्रक्रिया से फर्जी मतदाताओं की पहचान होगी, जिन्होंने गलत दस्तावेज लगाकर मतदाता सूची में नाम दर्ज करा लिया है, उसे भारत निर्वाचन आयोग दुरुस्त कर रहा है। इसलिए विपक्ष की आपत्ति विधि-सम्मत नहीं है।
विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करने सर्किट हाउस पहुंचे श्री पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश और पूरे देश को लोग जानते हैं कि कांग्रेस और विपक्षी दल अपनी जमीन खो चुके हैं। अपनी हार का ठीकरा भारत निर्वाचन आयोग पर फोड़ रहे हैं। विपक्षी दल फेस सेविंग के लिए चुनाव आयोग पर आरोप लगा रहे हैं। संवैधानिक संस्थाओं पर प्रश्नचिह्न लगाना विपक्ष की नाकामी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित