बारां , दिसम्बर 20 -- राजस्थान में बारां में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम की समीक्षा के लि संभागीय आयुक्त अनिल कुमार अग्रवाल कोटा संभाग की अध्यक्षता में पंचायत समिति में बैठक आयोजित की गई।
आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि बैठक में विधानसभा क्षेत्र किशनगंज (194) एवं बारां-अटरू (195) के ईआरओ और मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में बताया गया कि 16 दिसम्बर 2025 को प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया जा चुका है। दावे-आपत्तियों की अवधि 18 दिसम्बर से 15 जनवरी 2026 तक और नोटिस चरण सात फरवरी 2026 तक रहेगा।
सूत्रों ने बताया कि मतदान केन्द्रों के पुनर्गठन के बाद किशनगंज में 283 और बारां-अटरू में 323 मतदान केन्द्र हो गए हैं। गणना चरण में किशनगंज के दो लाख 32 हजार एवं बारां-अटरू के दो लाख 28 हजार मतदाताओं के नाम प्रारूप सूची में शामिल किए गए।
संभागीय आयुक्त ने बताया कि अप्राप्त गणना प्रपत्रों एवं मैपिंग नहीं हो पाने वाले मतदाताओं की सूची विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध है। पात्र मतदाता फॉर्म-6 और आपत्ति के लिये फॉर्म-7 के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित