आगरा , नवंबर 27 -- उत्तर प्रदेश के आगरा में पत्नी के प्रेमी ने पति की हत्या के लिए सुपारी देने का सनसनी खेज खुलासा पुलिस ने गुरुवार को किया है। पति सचिन की हत्या के लिए प्रेमी राहुल ने महज दस हजार की सुपारी दी थी और सुपारी लेने वाले दोनों आरोपियों ने बर्फ तोड़ने वाले सुआ से हमला किया था लेकिन हमले में पति सचिन घायल हो गया था। पुलिस ने सुपारी देने वाले पत्नी के प्रेमी राहुल और हमला करने वाले जोगेंद्र और करन को गिरफ्तार किया है। पति सचिन पर 21 नंबर को थाना न्यू आगरा इलाके में अबुल उला दरगाह के पास सुआ से हमला हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित