चित्तौड़गढ़ , नवम्बर 29 -- राजस्थान में चित्तौड़गढ़ में शनिवार को ब्राह्मण समाज के विभिन्न संगठनों ने मध्यप्रदेश के प्रशासनिक अधिकारी संतोष वर्मा की समाज एवं महिलाओं के विरुद्ध विवादित वक्तव्य पर आक्रोश जताते हुए उसे सेवा से बर्खास्त करने की मांग की है।

भारतीय प्रशासनिक सेवा के मध्यप्रदेश में पदस्थ वरिष्ठ अधिकारी द्वारा गत दिनों सार्वजनिक मंच से ब्राह्मण समाज एवं महिलाओं के विरुद्ध दिये विवादित बयान पर ब्राह्मण समाज का गुस्सा फूट पड़ा और अलग संगठनों के बैनर तले कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर वर्मा के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई करते हुए सेवा से बर्खास्त करने सहित आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की गई।

ज्ञापनों में कहा गया कि एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा दिये ऐसे बयानों से देश में जातिगत वैमनस्यता उत्पन्न हो रही है और आपसी सौहार्द को चोट पहुंची है। साथ ही वर्मा के इस बयान से महिलाओं के सम्मान को भी चोट पहुंची है, ऐसे में इस अधिकारी को कड़ा दंड दिया जाना आवश्यक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित