भुवनेश्वर, सितंबर 30 -- ओडिशा के कालाहांडी जिले में छतर यात्रा उत्सव के दौरान भारी विरोध के बावजूद मंगलवार तड़के सामूहिक रूप से पशुओं की बलि दी गयी।

मां मणिकेश्वरी की प्रसिद्ध छतर यात्रा जिला मुख्यालय भवानीपटना की सड़कों पर तीन किलोमीटर लंबे मार्ग से निकाली गई। भक्तों ने अपनी मनोकामना पूरी होने पर सड़क के दोनों ओर जानवरों की बलि दी। स्थानीय प्रशासन ने इस प्रथा को रोकने में कोई रूचि नहीं दिखायी और सड़क के दोनों तरफ माला पहने सैंकड़ों पशु दिखायी दे रहे थे।

स्थानीय लोगों ने इस प्रथा का बचाव करते हुए कहा कि देवी मणिकेश्वरी इस क्षेत्र को प्राकृतिक प्रकोप से बचाती हैं। वे पशु बलि को जीवन, फसलों और पशुधन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए श्रद्धा के प्रतीक के रूप में देखते हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार शक्तिपंथ के उपासकों द्वारा प्रतिवर्ष एक प्राचीन अनुष्ठान के रूप में सामूहिक बलि दी जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित