हनोई , अक्टूबर 10 -- वियतनाम में तूफ़ान मातमो के कारण हुई भारी बारिश और बाढ़ में देश के उत्तरी और उत्तर-मध्य में 15 लोगों की मौत हो गयी है और आठ अन्य घायल हो गये। आपदा एवं डाइक प्रबंधन प्राधिकरण ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
प्राधिकरण ने बताया कि 2,25,000 से ज़्यादा घर जलमग्न हो गये और 1,500 से ज़्यादा घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये, जबकि लगभग 24,000 हेक्टेयर चावल और अन्य फ़सलें जलमग्न हो गयीं। लगभग 5,87,000 मवेशी और मुर्गियां मारी गयीं या बह गयीं। इसके साथ ही तूफ़ान ने परिवहन में भी गंभीर व्यवधान पैदा किया, बाढ़ और भूस्खलन के कारण 27 सड़क खंड अवरुद्ध हो गये।
एजेंसी के अनुसार, बिजली गुल होने से लगभग 1,81,000 घर प्रभावित हुए, जबकि कई प्रांतों में दूरसंचार नेटवर्क आंशिक रूप से बाधित रहा।
वियतनाम समाचार एजेंसी ने शुक्रवार को बताया कि वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह ने गुरुवार को मंत्रालयों और एजेंसियों को तूफान मातमो के बाद की स्थिति से निपटने में स्थानीय अधिकारियों का सक्रिय रूपसे समर्थन करने का निर्देश दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित