नयी दिल्ली , नवंबर 24 -- वियतनाम की विमान सेवा कंपनी वियतजेट ने भारतीय यात्रियों के लिए "थैंक योरसेल्फ विद फेस्टिव फ्लाइट्स - लेट्स वियतजेट" की घोषणा की है जिसके तहत टिकट बुकिंग पर मूल किराये में 100 प्रतिशत तक छूट की पेशकश की गयी है।

ऑफर के तहत 05 जनवरी से 27 मई तक की यात्रा के लिए बुकिंग 24 नवंबर से 30 नवंबर तक की जा सकेगी। शत-प्रतिशत तक की छूट सिर्फ मूल किराये के लिए मान्य होगी, और कर तथा शुल्क का पूरा भुगतान यात्रियों को करना होगा। बुकिंग यदि सार्वजनिक अवकाश के दिनों या पीक पीरियड के लिए की जाती है तो ऑफर का लाभ नहीं मिल सकेगा।

ऑफर में वियतनाम के हनोई, हो ची मिन्ह सिटी और दा नांग को रखा गया है जहां के लिए भारत से वियतजेट की सीधी उड़ानें उपलब्ध हैं। छूट के लिए बुकिंग एयरलाइंस की वेबसाइट से या वियतजेट एयर ऐप के माध्यम से करानी होगी और प्रोमो कोड में अंग्रेजी में 'थैंकमी' लिखना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित