नयी दिल्ली, अक्टूबर 01 -- तेल विपणन कंपनियों ने बुधवार से विमान ईंधन की कीमतों में तीन प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी की ।

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के अनुसार, आज से दिल्ली में विमान ईंधन की कीमत 3,053.61 रुपये (3.37) प्रतिशत बढ़ा दी गई है। अब एक किलो लीटर विमान ईंधन 93,766.02 रुपये का हो गया है। इससे पहले सितंबर में इसकी कीमत 90,713.41 रुपये प्रति किलो लीटर थी।

इसी प्रकार मुंबई में विमान ईंधन की कीमत 2,881.56 रुपये यानी 3.07 प्रतिशत बढ़ाकर 87,714.39 रुपये प्रति किलो लीटर कर दी गई है।

कोलकाता में विमान ईंधन 2,930.40 रुपये (3.12 प्रतिशत) महंगा हुआ है। अब इसकी कीमत 96,816.58 रुपये प्रति किलो लीटर हो गई है।

चेन्नई में विमान ईंधन 3.35 प्रतिशत महंगा होकर 97302.14 रुपये प्रति किलो लीटर हो गया है। इसकी कीमत में 3,150.18 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित