भीलवाड़ा , दिसम्बर 23 -- राजस्थान के भीलवाड़ा में मंगलवार को सर्व हिंदू समाज और विभिन्न हिंदू संगठनों ने बंगलादेश में एक हिंदू युवक को जिंदा जलाए जाने की घटना के विरोध में प्रदर्शन करके आतंकवाद का पुतला दहन किया गया।
भीलवाड़ा के सूचना केंद्र चौराहे पर सर्व हिंदू समाज के साथ विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और मातृशक्ति दुर्गावाहिनी ने संयुक्त रूप से विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने घटना की कड़ी निंदा की। विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री विजय ओझा ने कहा कि बंगलादेश में हिंदू युवक को निशाना बनाकर सांप्रदायिक हिंसा फैलाने का प्रयास किया गया है। उन्होंने इसे एक सोची समझी साजिश बताया और कट्टरपंथी तत्वों की कड़ी आलोचना की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित