नयी दिल्ली , अक्टूबर 7 -- विशेष रसायन, पिगमेंट और डाई के क्षेत्र में अग्रणी विनिर्माता कंपनी विपुल ऑर्गेनिक्स लिमिटेड ने घनाढ्य व्यक्तिगत निवेशकों (एचएनआई) को 16.70 लाख पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर निर्गमित कर 35,23,70,000 रुपये जुटाये हैं।

कंपनी की मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार अंकित मूल्य 10 रुपये मूल्य के शेयरों को 201 रुपये प्रीमियम (211 रुपये प्रतिशेयर के मूल्य ) पर जारी किया गया। इस निर्गम में गैर-प्रवर्तक और गैर-प्रवर्तक समूह श्रेणी में कुल 19 निवेशकों ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित