धर्मशाला , नवंबर 28 -- हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन विपक्ष ने प्रश्नकाल के दौरान विरोध-प्रदर्शन किया जिसके कारण सदन को कुछ देर के लिए स्थगित करना पड़ा।
विधानसभा की कार्यवाही के दौरान उस समय हंगामा शुरू हो गया जब विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर दूसरे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायकों के साथ मिलकर राजस्व मंत्री से सवाल का जवाब देने की बजाय उनके मामले पर बयान देने की जिद करने लगे।
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने निर्देश दिया कि ऐसे मुद्दे केवल प्रश्नकाल के बाद ही उठाए जा सकते हैं। विपक्ष ने इसका कड़ा विरोध किया, सदस्य अपनी सीटों से उठकर राजस्व मंत्री के खिलाफ नारे लगाने लगे। सदन के सत्र में रहने के दौरान विरोध लगभग आधे घंटे तक जारी रहा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित