चंडीगढ़, सितम्बर 30 -- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस द्वारा राज्य विधानसभा में विपक्ष का नेता चुनने में एक साल लगाने और पार्टी में गुटबाजी पर तंज कसा है।

श्री विज ने मंगलवार को कहा कि किसे कौन सा दायित्व मिलेगा, इससे उनका कोई लेना-देना नहीं, मगर विपक्ष का नेता तय करने में कांग्रेस ने एक साल लगा दिया।

श्री विज ने व्यंग्य किया कि यदि कांग्रेस सत्ता में होती और पाकिस्तान हमला कर देता, तो इनके निर्णय लेते-लेते पाकिस्तानी सेना दिल्ली पहुंच जाती। यह पार्टी देश की जिम्मेदारियों को निभाने में सक्षम नहीं है।

उन्होंने टी-20 एशिया कप पर विजय पर कहा, " भारतीय टीम ने पाकिस्तान के एसीसी अध्यक्ष मोहसिन से ट्रॉफी न लेकर सही संदेश दिया। उनके अनुसार सबसे बड़ी शील्ड 144 करोड़ भारतीयों की भावनायें हैं। नापाक और खून से सने हाथों से खिलाड़ी शील्ड कैसे ले सकते थे? हमें गर्व है कि हमारे खिलाड़ी बिना शील्ड लिए ही मैदान में जश्न मनाते दिखे। "बिहार की मतदाता सूची पर श्री विज ने कहा कि सही मतदाता सूची जारी की जा रही है, जिस पर किसी को एतराज नहीं होना चाहिए। आपत्ति दर्ज कराने का सभी को अवसर पहले ही दिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित