रांची , नवम्बर 27 -- झारखंड में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार को सलाह दी और कहा कि दवाइयां और स्वास्थ्य सुविधाएँ ऐसी मूलभूत आवश्यकताएं हैं जिनका समय पर मिलना बेहद ज़रूरी है।

श्री मरांडी ने कहा कि यह व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए राजनीति से परे एक आवश्यक और संवेदनशील विषय है।झारखंड सरकार का अबुआ दवाखाना खोलने का प्रस्ताव, यदि मूर्तरूप में उन ग्रामीण इलाक़ों और मरीजों तक दवाइयां पहुँचा सकता है जहाँ दवा और इलाज के अभाव में लोगों की जान चली जाती है, तो यह झारखंड के हित में एक अच्छा कदम होगा।

श्री मरांडी ने कहा कि अक्सर राजनीति में लोग यह भूल जाते हैं कि पक्ष और विपक्ष दोनों जनता के सामने जवाबदेह हैं। विपक्ष का काम बिना सोचे-समझे केवल सरकार की आलोचना और विरोध करना नहीं होता, जैसे राष्ट्रीय स्तर पर विपक्ष कर रहा है, केवल राजनीतिक लाभ के लिए केंद्र सरकार के हर फैसले का विरोध और जनता में भ्रम फैलाने का काम।

श्री मरांडी ने कहा कि जनता ने पक्ष और विपक्ष दोनों को बराबर जिम्मेदारी दी है, और उस जवाबदेही से भागकर केवल भ्रामक राजनीति करना कायरता ही कहा जाएगा। लेकिन झारखंड में वह उदाहरण नहीं दोहराया जाएगा। अगर झारखंड सरकार राज्य की जनता के हित में कोई कार्य करती है तो आप सबसे पहले मुझे उनके समर्थन में खड़ा पाएंगे, और यदि भ्रष्टाचार और अन्याय की बात आएगी तो सरकार को कटघरे में खड़ा करने से मैं पीछे नहीं हटूँगा। यह जिम्मेदारी जनता ने मुझे दी है, झारखंडवासियों के हित में कार्य करना ही मेरा कर्तव्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित