छिंदवाड़ा/भोपाल , नवंबर 30 -- मध्यप्रदेश में छिंदवाड़ा जिले के परासिया विधानसभा क्षेत्र से विधायक सोहनलाल वाल्मीकि को कांग्रेस विधायक दल का मुख्य सचेतक (चीफ व्हीप) नियुक्त किया गया है। पार्टी नेतृत्व द्वारा लिए गए इस निर्णय के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी पत्र के माध्यम से विधायक सोहनलाल बाल्मीकि को मुख्य सचेतक बनाए जाने की जानकारी प्रेषित की गई। मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी के नाम प्रेषित पत्र में श्री बाल्मीकि को मुख्य सचेतक बनाए जाने की जानकारी दी गई है। जिसकी एक कॉपी नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को भी भेजी गई।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने श्री वाल्मीकि को बधाई देते हुए कहा कि विधायक सोहनलाल वाल्मीकि संगठन के प्रति समर्पित, सरल और जमीन से जुड़े जनप्रतिनिधि हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि श्री वाल्मीकि विधानसभा में पार्टी की नीतियों, विधायी कार्यों तथा दलगत अनुशासन को मजबूती से संभालेंगे। सिंघार ने कहा कि उनकी नियुक्ति से कांग्रेस विधायक दल को नई ऊर्जा और मजबूती मिलेगी।

सोहनलाल वाल्मीकि लंबे समय से क्षेत्रीय राजनीति में सक्रिय रहे हैं और परासिया क्षेत्र में उनका व्यापक जनाधार है। सामाजिक मुद्दों, दलित उत्थान और स्थानीय विकास कार्यों के लिए वे हमेशा सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। कांग्रेस विधायकों के बीच बेहतर तालमेल, सदन के संचालन में पार्टी की रणनीति को मजबूत बनाए रखना और व्हिप के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करना अब उनकी प्रमुख जिम्मेदारी होगी। परासिया और आसपास के क्षेत्रों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस नियुक्ति पर खुशी व्यक्त की और इसे जिले के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित