धार , जनवरी 15 -- मध्यप्रदेश में धार जिले की धरमपुरी विधानसभा से भाजपा विधायक कालुसिंह ठाकुर से दो करोड़ रुपये की मांग कर ब्लैकमेल करने वाले दंपत्ति के खिलाफ पुलिस ने एक और प्रकरण दर्ज किया है। महज 15 घंटे के भीतर आरोपी महिला दीपिका ठाकुर और उसके कथित पति कासिफ खान के खिलाफ यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार हैं। पुलिस ने ग्राम गवलियावाड़ी में दबिश दी, लेकिन आरोपी हाथ नहीं लगे। अब उनकी गिरफ्तारी के लिए दो विशेष टीमें गठित की गई हैं।

विधायक कालुसिंह ठाकुर को रेप के झूठे प्रकरण में फंसाने की धमकी देकर दो करोड़ रुपये की मांग किए जाने का मामला सामने आया था। विधायक ने इसकी शिकायत कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से की थी। कार्रवाई नहीं होने पर बुधवार को उन्होंने प्रेसवार्ता आयोजित कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी सार्वजनिक की। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और देर शाम धामनोद पुलिस ने बबिता पति महेश पाटीदार की रिपोर्ट पर दीपिका ठाकुर और कासिफ खान के खिलाफ ब्लैकमेलिंग और धमकी देने का प्रकरण दर्ज किया।

आरोपी महिला के परिजन भी थाने पहुंचे और गंभीर आरोप लगाए। ललिता पिता जामसिंह ने बताया कि उसकी बहन दीपिका ने वर्ष 2019 में एक मुस्लिम युवक से शादी की थी, जिसे उसने कासिफ अली बताया था। वर्ष 2020 से दीपिका लगातार गांव गवलियावाड़ी आकर पिता को डराकर अवैध रूप से रुपये ले जाती थी। 20 जून 2025 को परिवार ने गांव के लोगों की मौजूदगी में उधार लेकर एक लाख रुपये दीपिका को दिए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित