श्री आनंदपुर साहिब , नवंबर 24 -- पंजाब विधानसभा में सोमवार को श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में एक महत्वपूर्ण और गंभीर विशेष सत्र आयोजित किया गया।
पंजाब के शिक्षा और सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री श्री हरजोत सिंह बैंस ने नौवें गुरु साहिब के अद्वितीय और सर्वोच्च बलिदान को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक आधिकारिक प्रस्ताव पेश किया जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया।
श्री बैंस ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान ने भारत के धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने को आकार दिया। यदि श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी ने धर्म और आस्था की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर न किए होते, तो हमारे राष्ट्र का नक्शा और धर्मनिरपेक्ष ताना-बाना ही कुछ और होता। गुरु साहिब जी उस समय के धार्मिक अत्याचार के विरुद्ध एक अडिग दीवार की तरह खड़े रहे। जब हमारे हिंदू भाइयों की धार्मिक स्वतंत्रता गंभीर खतरे में थी तब श्री गुरु तेग बहादुर जी उनकी ढाल बने। विश्व इतिहास में सर्वधर्म सद्भाव और धर्मी साहस का इससे बड़ा उदाहरण और कोई नहीं मिलता।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित