भोपाल , नवंबर 27 -- मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आगामी विधानसभा सत्र से पहले कांग्रेस विधायक दल की बैठक 30 नवंबर की शाम 7.30 बजे भोपाल के होटल अशोका में बुलाई है। बैठक में 1 दिसंबर से शुरू होने वाले सत्र के लिए रणनीति और एजेंडे पर विस्तार से चर्चा होगी।

सिंघार ने कहा कि बैठक में विधायकों से परामर्श कर जनहित के मुद्दों को सत्र में आक्रामक तरीके से उठाने की रूपरेखा तैयार की जाएगी। उन्होंने बताया कि किसानों को समर्थन मूल्य, युवाओं को रोजगार, कानून-व्यवस्था और भाजपा सरकार की विफलताओं जैसे प्रमुख मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि सत्र की अवधि कम रखने का कांग्रेस विरोध करती है, लेकिन इसके बावजूद पार्टी के विधायक जनहित के हर मुद्दे पर मोहन सरकार को सदन में जवाबदेह बनाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित