चंडीगढ़ , अक्टूबर 03 -- पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ बलजीत कौर ने शुक्रवार को बताया कि राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में विधवाओं और निराश्रित महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता योजना के तहत 1170 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है।

डॉ कौर ने कहा कि अगस्त 2025 तक 593.14 करोड़ रुपये की राशि जारी कर 6.66 लाख महिलाओं को सीधे लाभ प्रदान किया जा चुका है। उन्होंने कहा, " मान सरकार का उद्देश्य केवल वित्तीय सहायता देना नहीं है, बल्कि महिलाओं को आत्मविश्वासी और स्वावलंबी बनाना भी है।"डॉ. कौर ने कहा कि सरकार का यह प्रयास केवल राशि वितरण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह उन महिलाओं को नयी उम्मीद और हिम्मत देने का भी माध्यम है, जो जीवन की चुनौतियों का सामना कर आगे बढ़ रही हैं। इस योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी महिला अपने परिवार के लिए सहारा बनती है और अपने बच्चों के भविष्य को संवार सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित