जयपुर , अक्टूबर 22 -- राजस्थान में विद्युत वितरण निगमों ने दीपावली से पहले विशेष अभियान चलाकर राज्य में 37 हजार से अधिक घरों को बिजली से रोशन कर दिया।
आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि एक से 20 अक्टूबर तक चलाये गये इस अभियान के दौरान कुल 37 हजार 251 घरेलू विद्युत कनेक्शन जारी किये गये। इनमें जयपुर डिस्कॉम ने 17 हजार 373, अजमेर डिस्कॉम ने 15 हजार 433 और जोधपुर डिस्कॉम ने चार हजार 445 घरेलू कनेक्शन जारी किये।
डिस्काम प्रबंधन ने सर्किल अधीक्षण अभियंताओं को निर्देश दिये थे कि कनेक्शन जारी करने के काम को सर्वाधिक प्राथमिकता दी जाये। यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि उन सभी आवेदकों को तत्काल कनेक्शन जारी किया जाये, जिन्होंने डिमांड नोट जमा करा दिये हैं। निगम के स्तर पर लंबित मामलों के साथ ही नए मामलों में दस्तावेज की जांच, सत्यापन, डिमांड नोट जारी करने और अन्य आवश्यक प्रक्रियाओं को त्वरित गति से सम्पादित करके यथाशीघ्र कनेक्शन प्रदान करने के निर्देश दिये गये।
सूत्रों ने बताया कि लक्ष्य एक ही था कि दीपावली से पूर्व कनेक्शन जारी किये जायें, ताकि आवेदक रोशनी के इस पर्व को दोगुने उत्साह से मना सकें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित