अलवर, सितम्बर 26 -- राजस्थान में अलवर के बहरोड़ रोड स्थित विजय मंदिर थाना क्षेत्र में पावर हाउस क्षेत्र के आसपास गांवों के प्याज उत्पादक किसानों ने विद्युत समस्या को लेकर शुक्रवार को बहरोड मार्ग पर जाम लगा दिया।करीब एक घंटे तक चले रास्ता जाम से वाहनों की लंबी कतार लग गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दिनों प्याज की पैदावार चल रही है। बिजली नहीं आने के कारण पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इससे क्षेत्र के किसानों में आक्रोश पनप गया और उन्होंने प्रदर्शन करते हुए बहरोड मार्ग पर विजय मंदिर के पास करीब एक घंटे तक जाम लगाकर यातायात बाधित कर दिया। इससे करीब डेढ़ किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई। इनमें शाहपुर, बाला डेहरा धोकड़ी, अमृतवास मंगलवास, टोड़ियार ,तेहड़पुर के किसान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित