जयपुर , अक्टूबर 11 -- राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे ने विद्यालय स्तर से ही अंगदान के लिए जागरूकता से जुड़ी शिक्षा का प्रसार करने का आह्वान करते हुए अंगदान को महादान बताया और कहा है कि अंग प्रत्यारोपण नहीं होने से जान गंवा देने वाले लाखों लोगों की मौत को रोकने के लिए अंगदान से जन जन को जोड़ा जाना चाहिए।

श्री बागडे शनिवार को भारतीय अंग प्रत्यारोपण सोसाइटी द्वारा आयोजित समारोह में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अंगदान महादान है। यह किसी के जीवन को बचाने जैसा है। उन्होंने चिकित्सा महाविद्यालयों में अंगदान की शिक्षा सम्मिलित किए जाने का भी सुझाव दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित