नयी दिल्ली , नवंबर 27 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को कांग्रेस और वामपंथी विचारधारा वाले दलाें पर आरोप लगाया कि वे विदेशों में स्थित सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिये भारत विरोधी बयानबाजी कर रहे हैं और देश विरोधी माहौल बना रहे हैं।

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने पार्टी मुख्यालय में गुरुवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी विशेषकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी टीम के साथ साथ वामपंथी दलों के जाने-माने चेहरे करीब 2014 से लगातार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत को अपमानित करने के लिए कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि विपक्षी दल इसके लिए विदेशी ताकतों की मदद ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि जानकारी के मुताबिक देश विरोधी बयानों और भाजपा सरकार के खिलाफ बयानबाजी विदेशों से संचालित एकाउंट्स के जरिये की जा रही है ताकि देश में सरकार विरोधी माहौल बनाया जा सके।

श्री पात्रा ने कहा कि वर्तमान में सोशल मीडिया एक्स पर कुछ दिन पहले एक नया फीचर आया है जिसके माध्यम से आप जान सकते हैं कि जिनका एकाउंट है वो किस देश से इसे ऑपरेट कर रहे है या फिर उनकी लोकेशन क्या है। श्री पात्रा ने दावा किया कांग्रेस के बड़े नेता पवन खेड़ा का अकाउंट अमेरिका आधारित है। वहीं महाराष्ट्र कांग्रेस का अकाउंट आयरलैंड आधारित है लेकिन वर्तमान में इसे बदलकर भारत कर दिया गया है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश कांग्रेस का अकाउंट थाइलैंड के एक एंड्रायड एप से जुडा हुआ है।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि श्री गांधी केवल विदेश जाकर ही देश के खिलाफ ही नहीं बोलते, बल्कि वह योजना बनाकर इस काम को विदेश से अंजाम दे रहे हैं। श्री पात्रा ने कहा कि बंगलादेश, पाकिस्तान, दक्षिण पूर्व एशिया, पश्चिम एशिया, यूरोप और अमेरिका में बैठे श्री गांधी के लोग, जिनका भारत से कोई लेना-देना नहीं है, वो भारत के खिलाफ गलत नजरिया बनाकर उस पर काम करते हैं।

श्री पात्रा ने कहा, " ऑपरेशन सिंदूर में श्री मोदी और भारत की सेना को कमजोर दिखाने की कोशिश ,वोट चोरी और संघ परिवार तथा प्रधानमंत्री के बारे में गलत बयान बाजी पाकिस्तान, बंगलादेश और पश्चिम एशिया में बैठे कुछ कांग्रेसी और उनके शुभचिंतकों के हैंडल से ही संचालित की गयी।"भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर कुछ दिनों से बंगाल में माहौल बनाने और कुछ महीनों से बिहार में 'वोट चोरी' और 'वोट चोर गद्दी छोड़ की' बयानबाजी भी विदेशी भूमि से तैयार की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित