नयी दिल्ली , नवंबर 03 -- राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (एनएफआरए) ने लेखापरीक्षा पेशे की छोटे और मध्यम आकार के व्यवसायिक इकाइयों की सहायता के लिए लेखापरीक्षा कार्य पर केंद्रित सूचनाओं, प्रक्रियाओं और दिशानिर्देशेां का एक सेट (लेख परीक्षा अभ्यास टूलकिट) जारी करने की शुरुआत की है।

एनएनआरए की एक विज्ञप्ति के अनुसार यह पहल भारत में लेखापरीक्षा प्रथाओं की गुणवत्ता को निरंतर और अच्छा बनाने में मदद करने के उसके व्यवस्थित प्रयास का हिस्सा है। यह एनएफआरए द्वारा लेखापरीक्षा फर्मों और लेखापरीक्षा कार्य में लगी इकाइयों के लिए सम्पर्क कार्यक्रम आयोजित करने की हालिया पहलों के क्रम में एक नया कदम है।

इस टूल किट में लेखापरीक्षा के मूलभूत और महत्वपूर्ण पहलू के सम्बंध में है जिसमें लेखापरीक्षा के अंतर्गत ली गयी इकाई के जोखिम के स्वरूप के अनुरूप लेखापरीक्षा रणनीति के विकास और दस्तावेजीकरण की जरूरतों के बारे में मोटे सुझाव दिये गये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित