लखनऊ, सितंबर 30 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आनुषांगिक संगठन के रूप में शामिल राष्ट्रीय उत्सव एवं पर्व समिति द्वारा विजयदशमी के मौके पर दो अक्टूबर को 68 किमी की श्रीराम शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा लखनऊ शहर के 151 चौराहों से होकर गुजरेगी, जहां पर चौराहा समितियों द्वारा भव्य स्वागत एवं आतिशबाजी की जाएगी।
मंगलवार को यात्रा के बारे में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जानकारी देते हुए राष्ट्रीय पर्व एवं उत्सव समिति के अध्यक्ष ललित श्रीवास्तव ने बताया कि विजयदशमी के दिन यह यात्रा प्रतीक स्थल से शुरू होकर गोमती नगर, इन्दिरा नगर, विकास नगर, अलीगंज, कपूरथला, श्री हनुमान सेतु, केजीएमसी, चौक, ठाकुरगंज, बालागंज, बुद्धेश्वर मंदिर, अवध चौराहा, आलमबाग, चारबाग, हजरतगंज, राजभवन, 1090 चौराहा और समता मूलक मार्ग से होती हुई पुनः अपने गंतव्य तक पहुँचेगी। यात्रा में दोपहिया और चारपहिया वाहनों का विशाल काफिला शामिल रहेगा, जो नगरवासियों के लिए आस्था और भव्यता का अप्रतिम दृश्य प्रस्तुत करेगा।
श्रीवास्तव ने बताया कि शोभायात्रा के स्वागत हेतु नगर के 151 प्रमुख चौराहों को विशेष रूप से सजाया जा रहा है। चौराहा समितियाँ विभिन्न स्थलों पर यात्रा का अभिनंदन पुष्पवर्षा और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से करेंगी। लगभग 100 से अधिक स्थानों पर श्रद्धालुओं द्वारा यात्रा का स्वागत किया जाएगा। इस अवसर पर एक भव्य रथ भी शोभायमान रहेगा, जिसमें भगवान श्रीरामलला विराजमान होंगे और समूची यात्रा का आकर्षण केंद्र बनेंगे।
उन्हाेने कहा कि इस वर्ष शोभायात्रा का महत्व और भी बढ़ जाता है क्योंकि यह आयोजन संघ शताब्दी वर्ष के पुण्य अवसर पर संपन्न हो रहा है। इस विशेष वर्ष ने कार्यकर्ताओं और श्रद्धालुओं के उत्साह को दोगुना कर दिया है। साथ ही, यात्रा मार्ग के 15 प्रमुख चौराहों पर "पंच परिवर्तन" विषय पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जो समाज में सकारात्मक परिवर्तन और सांस्कृतिक जागरण का संदेश देगी।
मीडिया प्रभारी शिवांक रमन ने बताया कि यात्रा के समापन स्थल पर संघ प्रदर्शनी का भी आयोजन होगा, जिसके माध्यम से लखनऊवासी संघ की विचारधारा, कार्यशैली और सामाजिक योगदान को निकट से समझ सकेंगे। उल्लेखनीय है कि इस शोभायात्रा में केवल राजधानी ही नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के 21 जिलों का प्रतिनिधित्व भी होगा, जिससे यह आयोजन राज्यव्यापी एकता और उत्सव का स्वरूप लेगा।
राष्ट्रीय पर्व एवं उत्सव समिति के मिलन प्रमुख ऋषि राज जैन ने बताया कि शोभायात्रा को सफल और अनुशासित बनाने हेतु अनुशासन और सुरक्षा की संपूर्ण व्यवस्था की गई है। आयोजन के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न एयरपोर्ट्स और एफएम चौनलों का सहयोग लिया जा रहा है, जिससे प्रदेशभर के श्रद्धालुओं तक इस पावन आयोजन का संदेश पहुँच सके। राष्ट्रीय पर्व एवं उत्सव समिति इस आयोजन की मुख्य आयोजक है। यह शोभायात्रा केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं बल्कि समाज को जोड़ने वाली सांस्कृतिक धारा और भारतीय परंपराओं के गौरवपूर्ण वैभव का अनुपम साक्षात्कार भी कराएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित