नयी दिल्ली , अक्टूबर 31 -- केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंंत्री जयंत चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सिर्फ़ लोगों को कौशल प्रदान नहीं कर रहा है बल्कि एक विकसित भारत के लिए उद्यमी भी तैयार कर रहा है।
कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय ने आज बताया कि श्री जयंत चौधरी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के बस्ती में कौशल विकास एवं उद्यमिता पहलों की प्रगति की समीक्षा करने के बाद कहा कि "कौशल भारत की असली ताकत इसके ज़िलों और गाँवों में निहित है। बस्ती इस बात का उदाहरण है कि कैसे बुनियादी कौशल को उद्यमिता और स्थानीय उद्योगों से जोड़कर जीवन और समुदायों में बदलाव लाया जा सकता है। उत्तर प्रदेश सिर्फ़ लोगों को कौशल प्रदान नहीं कर रहा है, बल्कि एक विकसित भारत के लिए उद्यमी भी तैयार कर रहा है।
उन्होंने कहा कि 24.6 लाख की आबादी और 14 ब्लॉकों और चाक तहसीलों में फैले बस्ती ज़िले में कौशल प्रशिक्षण और उद्यम निर्माण के क्षेत्र में पूर्वी उत्तर प्रदेश के सबसे सक्रिय ज़िलों में से एक के रूप में तेज़ी से उभर रहा है। ज़िले में चार सरकारी आईटीआई, 26 निजी आईटीआई, दो पॉलिटेक्निक, एक जन शिक्षण संस्थान (जेएसएस) के साथ एक मज़बूत संस्थागत पारिस्थितिकी तंत्र मौजूद है, जो कुल मिलाकर सालाना 10,000 से ज़्यादा युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करता है।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) के अंतर्गत बस्ती ने लगभग 15,000 उम्मीदवारों को प्रशिक्षित किया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित