नयी दिल्ली , दिसंबर 01 -- वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों में कटौती के बाद नवंबर में लगातार दूसरे महीने वाहनों की बंपर बिक्री हुई और देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी ने मासिक बिक्री का नया कीर्तिमान स्थापित किया।

मारुति सुजुकी इंडिया ने सोमवार को बताया कि नवंबर में उसने कुल 2,29,021 यात्री वाहन बेचे जो मासिक बिक्री का नया रिकॉर्ड है। इसमें घरेलू बाजार में उसने अपने 1,74,593 बेचे जो नवंबर 2024 के मुकाबले 21 प्रतिशत अधिक है। उसने साझेदार कंपनी के 8,371 वाहन बेचे। साथ ही 46,057 वाहनों का रिकॉर्ड निर्यात किया। निर्यात समेत उसकी कुल बिक्री में 26 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गयी है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा की कुल बिक्री 19 प्रतिशत बढ़कर 92,670 इकाई पर पहुंच गयी। इसमें घरेलू बाजार में उपयोगी वाहनों की बिक्री 22 फीसदी की वृद्धि के साथ 56,336 इकाई और वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 17 प्रतिशत बढ़कर 24,843 इकाई पर पहुंच गयी।

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के यात्री वाहनों की कुल बिक्री 25.6 प्रतिशत बढ़कर 59,199 इकाई पर रही। इसमें घरेलू बिक्री 22 प्रतिशत बढ़कर 57,436 इकाई हो गयी जबकि निर्यात का आंकड़ा एक साल पहले के 54 से बढ़कर 1,763 हो गया। इनके अलावा, इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 52.1 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 7,911 पर रहा।

स्कोडा ऑटो ने कुल 5,491 वाहन बेचे जो 90 प्रतिशत की वृद्धि है। कंपनी ने इसी महीने देश में 25 साल की अपनी मौजूदगी में पांच लाख इकाई की बिक्री का आंकड़ा भी पार किया।

टीवीएस मोटर कंपनी के वाहनों की बिक्री में नवंबर में 30 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी और यह 5,19,508 इकाई पर पहुंच गयी। दुपहिया की बिक्री 27 प्रतिशत बढ़कर 4,97,841 इकाई पर रही जिसमें घरेलू बिक्री 3,65,608 (20 प्रतिशत वृद्धि) रही। इसमें मोटरसाइकिलों की बिक्री 34 प्रतिशत और स्कूटरों की 27 प्रतिशत बढ़ी है और क्रमशः 2,42,22 इकाई तथा 2,10,222 इकाई रही। इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 46 प्रतिशत बढ़कर 38,307 इकाई हो गयी।

कंपनी का कुल निर्यात 58 फीसदी की वृद्धि के साथ 1,48,315 इकाई पर पहुंच गया जसमें 1,32,233 (52 प्रतिशत वृद्धि) दुपहिया वाहन शामिल हैं। उसके तिपहिया की बिक्री 147 प्रतिशत बढ़कर 21,667 इकाई हो गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित