धार , अक्टूबर 13 -- मध्यप्रदेश के धार जिले के जामंदा-भूतिया में पुलिस ने दबिश देकर जंगल में छुपाकर रखी गई 38 मोटरसाईकिलें बरामद की हैं तथा इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि नौ आरोपी फरार हैं।

पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने आज इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि जिले में दुपहिया वाहनों की चोरी की घटनाएं लगातार बढने के बाद पुलिस की दो टीमों सहित साइबर क्राइम ब्रांच टीम ने जांच शुरु की। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि लूट की वारदात करने वाला बदमाश दूधाम रैकी करने के लिए तिरला क्षेत्र में घुम रहा है। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए उसको गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपने साथी रेमला, थानसिंह, कमलेश, दिलु, संजय, बबलु, अरुण और करण के वारदातों में शामिल होने की जानकारी दी। आरोपी से मिली जानकारी के आधार पर तलाशी के दौरान जंगल में छुपाकर रखी हुई 38 मोटरसाइकिल मिली, जिसे जप्त कर लिया गया।

उन्होंने बताया सभी मोटरसाइकिल धार, इंदौर और खरगोन क्षेत्र से चोरी की गई थी। यह बदमाश रात के अंधेरे में घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाते थे। चोरी के बाद उसे सस्ते दामों में बेच दिया करते थे। पुलिस ने सोने एवं चांदी के आभूषण सहित आरोपी दूधाम, करण, अरुण और राजेश को गिरफ्तार किया हैं। बाकी नौ आरोपी फरार हैं,जिनकी तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित