जयपुर , अक्टूबर 06 -- राजस्थान में वार्ता में बनी सहमति के बाद पैक्स व्यवस्थापकों ने आन्दोलन को स्थगित कर सहकार सदस्यता अभियान में भागीदारी का निर्णय लिया।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सहकारिता राज्य मंत्री गौतम कुमार दक के निर्देश पर सहकारिता विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और पैक्स व्यवस्थापकों के संगठनों के मध्य सोमवार को नेहरू सहकार भवन में वार्ता हुई। श्री दक के निर्देश पर अधिकारियों ने संघर्ष समिति के सदस्यों से उनके चार्टर पर विस्तार से चर्चा की। अतिरिक्त रजिस्ट्रार (द्वितीय) के कक्ष में हुई चर्चा के दौरान संघर्ष समिति की विभिन्न मांगों पर सहमति बनी। इनमें कैडर ऑथोरिटी का गठन, नियमितिकरण (स्क्रीनिंग), बैंकिंग सहायक भर्ती एवं बैंक ऋण पर्यवेक्षक (एल.एस.) पद पर चयन से संबंधित मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही का निर्णय शामिल है। साथ ही सहकारी पैक्स कर्मियों की अन्य मांगों पर भी परीक्षण कर सकारात्मक कार्यवाही किए जाने पर सहमति बनी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित