वाराणसी , अक्टूबर 7 -- वाराणसी जिले में निजी क्षेत्र में संचालित अवैध चिकित्सा प्रतिष्ठानों के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि पंजीकरण एवं पंजीकरण नवीनीकरण के लिए प्राप्त आवेदनों की जांच के बाद 907 चिकित्सा प्रतिष्ठानों (अस्पताल, क्लिनिक, नर्सिंग होम, प्रसूति गृह) का पंजीकरण और नवीनीकरण किया जा चुका है। पूर्व में अस्वीकृत 109 चिकित्सा प्रतिष्ठानों में से 52 का निरीक्षण कराकर उन्हें बंद करा दिया गया है।

डॉ. चौधरी ने बताया कि शेष अस्वीकृत आवेदनों और क्षेत्र में बिना पंजीकरण नवीनीकरण के संचालित चिकित्सा प्रतिष्ठानों के खिलाफ संबंधित प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के स्तर से कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार सभी चिकित्सा इकाइयों को अपने प्रतिष्ठान के बाहर आसानी से दृश्यमान स्थान पर 5x3 फीट का पीला डिस्प्ले बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया है। इस बोर्ड पर काले रंग में चिकित्सा इकाई का विवरण, उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी और किसी भी असुविधा के लिए संपर्क हेतु दूरभाष संख्या अंकित करनी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित