वाराणसी , अक्टूबर 22 -- वाराणसी के अन्नपूर्णा मंदिर में बुधवार को अन्नकूट महोत्सव की धूम देखने को मिली। मंदिर में कच्चे और पक्के खाद्य पदार्थों से तैयार 511 क्विंटल प्रसाद से माता का दरबार भव्य रूप से सजाया गया। पांच दिवसीय स्वर्ण प्रतिमा दर्शन के अंतिम दिन मंदिर के मंडप में माता अन्नपूर्णा का दरबार अन्न से अलंकृत किया गया। ब्राह्मणों द्वारा विशेष आरती और पूजन किया गया, साथ ही माता का विशेष श्रृंगार भी किया गया। माता अन्नपूर्णा को 56 भोग अर्पित किए गए।
लड्डुओं से सजाए गए 'मां अन्नपूर्णा' और 'जय श्री राम' के स्वरूप भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र रहे। मान्यता है कि भगवान शिव ने काशी के भरण-पोषण के लिए माता अन्नपूर्णा से भिक्षा मांगी थी। इस पावन अवसर पर लाखों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। देश के कोने-कोने से आए भक्तों ने माता के दर्शन किए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित