वाराणसी , अक्टूबर 11 -- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा वाराणसी 49 केंद्रों पर आयोजित होगी। लगभग 22,000 से अधिक अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे।
जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि कल जिले के 49 केंद्रों पर पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में लगभग 22,000 से अधिक अभ्यर्थी भाग लेंगे।
सभी परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए स्टैटिक मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए परिवहन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित