वाराणसी , अक्टूबर 3 -- उत्तर प्रदेश में वाराणसी जिले के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के मदनपुरा इलाके में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा बजाने से रोकने के आरोप में पुजारी की शिकायत पर शुक्रवार को दो लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 299, 351(2) और 352 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

दशाश्वमेध पुलिस के अनुसार, मदनपुरा निवासी अब्दुल नासिर और उनके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस प्रकरण में सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पुजारी संजय ने बताया कि गुरुवार को पूजा के दौरान वे मोबाइल से कनेक्ट छोटे स्पीकर पर हनुमान चालीसा बजा रहे थे। तभी एक व्यक्ति आया और उसे बंद करने या आवाज धीमी करने को कहा। इसके बाद दूसरा व्यक्ति आया और तुरंत हनुमान चालीसा बंद करने की मांग की। पुजारी ने बताया कि छोटे स्पीकर की आवाज ज्यादा तेज नहीं थी, विवाद न बढ़े इसलिए बंद कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित