वाराणसी , अक्टूबर 14 -- वाराणसी जिले के जंसा थाना क्षेत्र में मंगलवार को सजोई गांव के पास रिंग रोड पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से हुए हादसे में बाइक सवार और उसकी चचेरी बहन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी चाची गंभीर रूप से घायल हो गईं।
हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी। मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारियों ने आश्वासन देकर जाम खुलवाया। पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि अतुल पटेल (21) अपनी चचेरी बहन परी और चाची सोनी पटेल को अपाचे बाइक पर लेकर पास के गांव में मेला देखने और सामान खरीदने जा रहा था, कि किसी अज्ञात बड़े वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे अतुल और परी की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के कारण सोनी पटेल छिटककर दूर गिरीं और गंभीर रूप से घायल हो गईं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित