वाराणसी , अक्टूबर 10 -- वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के बड़ी पटिया इलाके में शुक्रवार को दीपक तिवारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक का शव जमीन पर पड़ा मिला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है। दीपक की मां ने उसकी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

मौके पर पहुंचे एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार से परिजनों की तीखी नोकझोंक हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि दीपक तिवारी की शादी दो साल पहले बिहार की रहने वाली वर्षा तिवारी से हुई थी। वर्षा का अपनी सास शोभा तिवारी से अक्सर विवाद होता था। वर्षा घर में अपने पति के हिस्से की मांग करती थी। दीपक की मां पास के मकान में अलग रह रही थीं। दंपति की नौ महीने की एक बेटी भी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित