वाराणसी , अक्टूबर 4 -- वाराणसी में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। शनिवार को भी शहर के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। इससे काशी पहुंचे श्रद्धालुओं और पर्यटकों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
गोदौलिया, लक्सा, मैदागिन, कबीर चौरा, महमूरगंज, बीएचयू, गिरजाघर, चौकाघाट, ट्रॉमा सेंटर, बेनियाबाग, अंधरापुल समेत कई क्षेत्रों में जलजमाव के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बीएचयू स्थित मौसम आंचलिक केंद्र के अनुसार, जिले में 140.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, साथ ही 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाओं ने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया है। बारिश के कारण वाराणसी में कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूलों को शनिवार को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। बीएचयू परिसर में भी कई स्थानों पर बरसात का पानी घुस गया है।
गोदौलिया के दुकानदार मुन्नू शर्मा ने बताया कि कई दशकों बाद काशी में ऐसी मूसलाधार बारिश देखने को मिली है। दर्जनों दुकानों में बरसात का पानी घुस गया, जिससे व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है। दुकानदार घनश्याम जायसवाल ने कहा कि बासफाटक से गोदौलिया और गिरजाघर से लक्सा तक सड़कों पर पानी ही पानी नजर आ रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित