वाराणसी, सितंबर 30 -- वाराणसी की कैंट पुलिस ने नवरात्र के पावन पर्व पर क्षेत्र के एक होटल में 30 सितंबर की शाम को आयोजित होने वाले डांडिया नाइट कार्यक्रम पर होटल प्रबंधन को नोटिस जारी कर रोक लगा दी है।

पुलिस के अनुसार, यह आयोजन बिना किसी अनुमति के किया जा रहा था। विभिन्न माध्यमों और काउंटरों के जरिए टिकटों की बिक्री की गई थी। अनुमानित तीन से चार हजार लोगों के शामिल होने की संभावना थी, जिससे भारी भीड़ और वाहनों के आवागमन के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हो सकती थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित