वाराणसी, सितंबर 30 -- उत्तर प्रदेश में वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र में बगैर पंजीकरण संचालित एक अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग के दस्ते ने सील कर दिया।
अधिकृत सूत्रों ने बताया कि हरहुआ पुलिस चौकी अंतर्गत सातोमहुआ, सेहमलपुर में मंगलवार को बिना रजिस्ट्रेशन संचालित हो रहे एक फर्जी अस्पताल को सील कर दिया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संदीप चौधरी के निर्देश पर पहुंची जांच टीम ने अस्पताल के दस्तावेजों की पड़ताल की, लेकिन कोई वैध रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र नहीं मिला। जांच के दौरान पता चला कि 'मंजू क्लिनिक' के नाम से संचालित इस अस्पताल में मकान के बेसमेंट में ऑपरेशन थिएटर चलाया जा रहा था, जो स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा था। बताया जाता है कि यह अस्पताल लंबे समय से अवैध रूप से संचालित हो रहा था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित